Ind vs Aus 2nd Test: Shubman Gill and Mohammed Siraj to make debuts | Oneindia Sports

2020-12-25 184

Shubman Gill and Mohammed Siraj will make their Test debuts as India announced their playing XI for the Boxing Day Test in Melbourne, which begins from Saturday.India made four changes - two of them forced - to their playing XI which lost in Adelaide. Gill replaced an out-of-form Prithvi Shaw and will open the batting with Mayank Agarwal.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया, लंबे इंतजार के बाद पंजाब के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को आखिरकार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई है, शुभमन ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में डेब्यू किया था, गिल के साथ दूसरे टेस्ट मोहम्मद सिराज भी टेस्ट में डेब्यू करेंगे, सिराज पहले टेस्ट में चोटिल हुए मोहम्मद शमी की जगह लेंगे, सिराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 38 मैचों में 152 विकेट निकाले है।

#IndvsAus #ShubmanGill #MohammedSiraj